(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन एनएल रुंगटा की बेटी तनुश्री की शादी के संगीत समारोह में बॉलीवुड सितारों ने जबरदस्त डांस किया, जिससे समारोह में चार चांद लग गए।
बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों से सजी यह महफिल तब और ज्यादा धमाकेदार हो गई जबकि कैटरीना कैफ ने डांस परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने तो मानों महफिल ही लूट ली।
वैसे कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, करण जौहर समेत अनेक बॉलीवुड सेलेब्स ने संगीत समारोह में अपने हिट नंबर्स पर परफॉर्म किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह ने पद्मावत के खलीबली, बाजीराव मस्तानी के मल्हारी समेत कई हिट गानों पर डांस किया, जबकि कैटरीना कैफ ने अपने हिट नंबर्स पर जैसे ही ठुमके वहां मौजूद लोग भी थिरक उठे।
कैटरीना के क्रेजी डांस मूव्ज से सभी उनके दीवाने हो गए। वहीं करण जौहर भी दुल्हा-दुल्हन के साथ डांस करते नजर आ गए। बॉलीवुड कलाकारों ने इस प्रकार समारोह को खास बना दिया।