(Pi Bureau)
मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केशरी की शूटिंग में व्यस्त हैं. आपको बता दें अक्षय हर साल करीब 2 से 3 फिल्मों में काम करते हैं. जिनमें से कुछ बिल्कुल नहीं चलती तो कोई धमाल कर जाती हैं. अक्षय अब अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आज हम अक्षय की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिलीज़ ही नहीं हो पायीं और ठंडे बसते में चली गईं.
जिगरबाज-
अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोईराला ने साल 1997 में फिल्म जिगरबाज साइन की थी. निर्देशक को जैकी श्रॉफ की डेट नहीं मिल रही थी और स्क्रिप्ट भी निर्माता को समझ नहीं आई. इसलिए फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
राहगीर-
अभनेता देव आनंद की सुपरहिट फिल्म गाइड का सीक्वल बननी थी फिल्म राहगीर, जिसमें अक्षय दिखाई देने वाले थे. फिल्म को निर्देशक ऋतुपर्णों घोष अक्षय और विद्या बालन को लेकर बनाने वाले थे लेकिन फिल्म बन ही नहीं पायी.
पूरब और पश्चिम की लीला-
साल 1997 में इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा था. फिल्म में अक्षय और सुनील शेट्टी थे और फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी थी. उसी दौरान निर्देशक का हार्ट अटैक में निधन हो गया और फिल्म हमेशा के लिए अधूरी रह गई.
मुलाकात-
अक्षय कुमार की फिल्म मुलाकात की शुरुआती शूटिंग तो हुई लेकिन बाद में इसकी हीरोइन फाइनल नहीं हो पाई. फिल्म का भी बजट बहुत कम था जिसकी वजह से अक्षय ने फिल्म साइन करने के बाद मना कर दिया.
सामना-
साल 2006 में निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म सामना की तैयारी शुरु हुई. फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार, अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख और उर्मिला मातोड़कर जैसे बड़े सितारे फाइनल हुए. फिर बजट कम पड़ गया और निर्माताओं को डिस्टिब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे थे जिसकी वजह से फिल्म को छोड़ दिया गया.
आसमान-
निर्देशक एनथोनी डिसूजा अपनी फिल्म ब्लू के सिक्वल की तैयारी कर चुके थे. फिल्म का नाम आसमान रखा गया था, फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता, जायद खान ही थे. फिर फिल्म ब्लू रिलीज हुई लेकिन फ्लॉप रही और निर्देशक को निर्माता का साथ नहीं मिला और उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया.