कठुआ गैंगरेप :::: बड़ा खुलासा…क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल…!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले कठुआ गैंगरेप कांड को लेकर अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर रहा है. खुद पीड़िता के गाँव वाले क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. वह सभी पीडिता को न्याय दिलाने के लिए CBI जाँच की मांग कर रहे हैं.

आपको बता दें जी न्यूज़ की खबर के अनुसार इस पूरे केस की एक अहम कड़ी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले से जुड़ी हुई है. क्योंकि इस केस का एक आरोपी विशाल जंगोत्रा मुज़फ्फरनगर के एक कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहा है और प्रथम वर्ष का छात्र है. क्राइम ब्रांच की चार्जशीट के मुताबिक 10 जनवरी 2018 को इस केस के नाबालिग आरोपी ने 8 साल की बच्ची का अपहरण किया था. और 11 जनवरी को उसने अपने मामा के बेटे विशाल जंगोत्रा को ऑफर दिया था कि अगर वो चाहे तो वो भी इस बच्ची से रेप कर सकता है.

चार्जशीट के मुताबिक इसके अगले ही दिन सुबह 6 बजे विशाल मेरठ से कठुआ के रासना गांव पहुंच गया. और फिर उसने नाबालिग आरोपी के साथ मिलकर, बच्ची के साथ रेप किया. चार्जशीट के मुताबिक लोहड़ी के दिन यानी 13 जनवरी को आरोपियों ने बच्ची की हत्या की. और 15 जनवरी को बच्ची की लाश ठिकाने लगाई. चार्जशीट में लिखा है कि 15 जनवरी को नाबालिग आरोपी और विशाल जंगोत्रा ने मिलकर लड़की के शव को जंगल में फेंका. चार्जशीट के मुताबिक शाम 4 बजे के बाद नाबालिग आरोपी, विशाल को छोड़ने के लिए घगवाल रेलवे स्टेशन गया, और वहां से विशाल मेरठ के लिए चला गया.

यानी कश्मीर क्राइम ब्रांच की चार्जशीट को पढ़कर ये समझ में आता है कि विशाल जंगोत्रा 15 जनवरी को शाम 4 बजे तक कठुआ में ही मौजूद था. जी न्यूज़ की खबर के अनुसार एक CCTV फुटेज सामने आई है. जिसके अनुसार विशाल जंगोत्रा 15 जनवरी को यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में मौजूद था और एक ATM से पैसे निकालते हुए देखा जा सकता है. फुटेज के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के मीरापुर के एक ATM का है. ये ATM SBI  का है. ये CCTV फुटेज 15 जनवरी 2018 की है.

वही विशाल जंगोत्रा जो जम्मू कश्मीर क्राइम ब्रांच के मुताबिक 15 जनवरी को शाम 4 बजे तक पीड़ित लड़की की लाश ठिकाने लगा रहा था. और 15 जनवरी को ही दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर, वो मुज़फ्फरनगर के मीरापुर के एक ATM से पैसे निकाल रहा था. सवाल ये है कि एक ही व्यक्ति एक ही दिन में दो जगह कैसे मौजूद हो सकता है. विशाल जंगोत्रा अगर मुज़फ्फरनगर में था, तो फिर क्राइम ब्रांच ने उसे अपनी चार्जशीट में कठुआ में मौजूद क्यों दिखाया? यही आज का सबसे बड़ा खुलासा है, और यही आज का सबसे बड़ा सवाल है.

जिस बैंक अकाउंट से विशाल जंगोत्रा ने 15 जनवरी को 1000 रुपए निकाले हैं वो अकाउंट विशाल जंगोत्रा की बहन मोनिका शर्मा का है. और मोनिका ने अपना Debit Card, अपने भाई विशाल को दिया हुआ था. यानी विशाल ने 15 जनवरी को अपनी बहन के अकाउंट से ही 1000 रुपये निकाले थे और इसका ज़िक्र बैंक की स्टेटमेंट में भी है.

 

About Politics Insight