(Pi Bureau)
इलाहाबाद। उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करेगी। 13 अप्रैल को हाईकाेर्ट ने सीबीआई से मामले की प्राेग्रेस रिपाेर्ट 2 मई को 10 बजे तक सौंपने काे कहा था।
सीबीआई ने रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी, उसके भाई अतुल सिंह व 4 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, उनसे पूछताछ का पूरा ब्योरा तैयार कर लिया है।
सीबीआई इस मामले में घटना के समय उन्नाव में तैनात एसपी, सीओ और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। सीबीआई सभी के बयान दर्ज कर चुकी है।
गौरतलब है कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया था। इस मामले में पहला केस रेप के संबंध में है, जिसमें सेंगर और एक महिला शशि सिंह आरोपी हैं।
दूसरा केस हिंसा और पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत से जुड़ा है। हिंसा मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीसरा मामला पीड़िता के पिता के खिलाफ उन आरोपों से जुड़ा है जिसमें उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर के स्थानीय पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था।