अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों का किया अपहरण..!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीय समेत सात लोगों को अगवा कर लिया है. ख़बरों के अनुसार अफगानिस्तान के बाघलान इलाके से बंदूकधारियों ने एक भारतीय कंपनी में काम करने वाले कुल सात लोगों को बंदूक के बल पर अगवा कर लिया है. अगवा लोगों में 6 भारतीय और एक अफगान नागरिक हैं. सभी केईसी नामक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कर्मचारी हैं.

अधिकारीयों के मुताबिक घटना रविवार 6 मई को उस समय हुई, जब ये लोग इलाके में यात्रा कर रहे थे. आतंकी संगठन तालिबान पर इन भारतीयों को अगवा करने का शक जताया जा रहा है. KEC कंपनी के इन सात कर्मचारियों को बघलान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खोमरे शहर के बाग-ए-शमल गांव से अगवा किया गया. यह भारतीय कंपनी इलाके में बिजली का काम करती हैं.

बघलान प्रांतीय काउंसिल ने इस घटना के पीछे तालिबान के हाथ होने की बात कही है. फिलहाल इस बाबत KEC इंटरनेशनल कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय भी काबुल स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है. साथ ही घटना की जानकारी लेने की कोशिश कर रहा है.

अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं है और न ही किसी तालिबान ने इस घटना को अंजाम देने का दावा किया है.

 

About Politics Insight