(Pi Bureau)
नई दिल्ली : इस बार की गर्मी सभी को तपा रही है. इतनी जल्दी सूरज का इतना गुस्सा हो जाना किसी को नहीं भा रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही आंधी तूफ़ान की चेतवानी जारी कर दी है. इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. इस खबर के अनुसार लोगों के काम काज ठप हो जायेंगे. ख़बरों के अनुसार अगले 48 घंटे में सूरज के कोप से आपके मोबाइल का सिग्नल जाम हो सकता है, जीपीएस गड़बड़ा सकता है और तो और आपको एंटरटेन करने वाला टीवी भी बंद हो सकता है.
सूरज का यह गुस्सा दरअसल एक खगोलीय घटना है, जिसे सौर तूफान कहते हैं. खगोल वैज्ञानिकों ने सूरज पर चलने वाले तूफान के अगले 48 घंटे में धरती से टकराने की आशंका जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके प्रभाव से उपग्रह आधारित सेवाएं जैसे मोबाइल, केबल नेटवर्क, जीपीएस नैविगेशन प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा रेडिएशन के खतरे की भी आशंका है.
वैज्ञानिकों के अनुसार भारत से पहले इसका असर अमेरिका और यूके में दिख सकता है. सौर तूफान के धरती से टकराने पर कुछ समय के लिए टेक ब्लैकआउट की स्थिति बन सकती है. नैशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन ने कहा है कि जब यह तूफान आएगा तो उत्तर और दक्षिण में तेज रोशनी नजर आएगी. हालांकि संस्थान ने इसे जी-1 या हल्का सौर तूफान ही करार दिया है.
नासा की ओर से जारी की गई तस्वीर में गैस के इस तूफान को देखा जा सकता है. विदेशी मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक सूरज में एक कोरोनल होल खुलेगा, जिसके कारण उससे भारी मात्रा में ऊर्जा निकलेगी. इसमें कॉस्मिक कण भी होंगे. खगोल विशेषज्ञों का कहना है कि सोलर डिस्क के लगभग आधे हिस्से को काटते हुए एक बड़ा सा छेद बनेगा, जिसके जरिये सूरज से पृथ्वी की ओर बेहद गर्म हवा का एक तूफान आएगा.