क्रिकेटर मो. शमी की पत्नी ने जेठ हसीब से बताया जान का खतरा, सुरक्षा की लगाई गुहार

(Pi Bureau)
खेल डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीनजहां ने जेठ हसीब से जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह से मुलाकात कर हसीन ने कहा कि उसे अपनी ससुराल सहसपुर अलीनगर मे शमी के बडे भाई व जेठ हसीब से जान का खतरा है।

हसीन ने शमी के पैतृक घर पर परिजनों द्वारा ताला लगाकर चले जाने से होने वाली परेशानी का जिक्र किया तथा घर का ताला खुलवाने की गुहार लगाई।

पुलिस अधीक्षक ने नियमानुसार सुरक्षा व आवश्यक कार्रवाई के बारे में आश्वस्त किया। रविवार को अपने वकील के साथ हसीन जहां ने अमरोहा की डिडौली कोतवाली पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी और बाद में वह पुलिस सुरक्षा में अपनी ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंची थी। बीती रात में हसीन ससुराल में ठहरने के स्थान पर नजदीकी कस्बा जोया में ठहरीं थी।

इसके बाद कोलकाता पुलिस भी डिडौली पहुंच गई। यहां आमद कराने के बाद वह मामले की जांच के उद्देश्य से क्षेत्र में निकल गई। माना जा रहा है कि पुलिस जांच पड़ताल के लिए यहां आई है।

About Politics Insight