सोनम की शादी ::: सोनम की ज़िन्दगी में आया आनंद….KISS वाला वीडियो वायरल..देखें क्यूट वीडियो..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने आज आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बांध गईं. दोनों ने धूमधाम से मुंबई में शादी की और दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. इस दौरान सोनम कपूर शादी के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत लग रहीं थीं. इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

दोनों की शादी के दौरान का सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनाने की रस्म का वीडियो वायरल हो रहा है. सोनम कपूर आनंद आहूजा को बोल रही हैं वो बिल्कुल थोड़ा सा सिंदूर उन्हें लगाएं तो वहीं आनंद भी उनकी बात को ध्यान में रख कर सिंदूर लगाते हैं और मंगलसूत्र पहनाते हैं. जिसके बाद सोनम कपूर..सोनम कपूर आहूजा बन जाती हैं. सोनम आनंद के हाथों मंगलसूत्र पहनने के बाद उनके गाल पर किस पर करती हैं.

https://www.instagram.com/p/BihEvmLhqRv/

 

इस रस्म के बाद दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक है. इसके बाद सोनम और आनंद केक कटिंग सेरेमनी और लंच में भी शामिल हुए. इस दौरान सोनम पारंपरिक लहंगे में थीं और इसमें भी वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मुंबई में दोनों का आज रात रिसेप्शन भी होगा जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है.

सोनम कपूर की शादी के बाद उनके कजिन भाई अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने जो किया उसे देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे. अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने शादी के बाद सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 के गाने मस्सकली को गाया. मजेदार बात ये है कि वहां सोनम कपूर के को-स्टार अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. आपको भी उनका वीडियो देखकर मजा आ जाएगा. दोनों की परफॉर्मेंस को सोनम कपूर इंज्वॉय करते नजर आईं.

सोनम कपूर और आनंद आहुजा पिछले कुछ समय से एक दूसरे को जानते थे और साथ कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने आखिरकार शादी करने का फैसला किया. सोनम कपूर अपनी शादी में लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं  तो आनंद आहूजा भी पारंपरिक शेरवानी में बहुत अच्छे लग रहे थे. लोगों को उनका ब्राइडल लुक भी काफी पसंद आया.

About Politics Insight