सेना भर्ती घोटाले में CBI ने 41 संदिग्धों के खिलाफ दर्ज की FIR

(Pi Bureau) नई दिल्ली । साल 2016 के भारतीय सेना में भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया है। इस FIR में कुल 41 संदिग्धों के नाम को शामिल किया गया है। इसमें से 34 लोग वे हैं, जो भारतीय सेना की टेक्निकल, मेडिकल और जनरल ब्रांच में इस समय बतौर सैनिक तैनात हैं।

सीबीआई ने बताया कि मामले की जांच पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी। मामले में संदिग्ध लोगों पर स्थानीय सरकारी अधिकारी के साथ मिलीभगत करके फर्जी डोमिसाइल तैयार करवाने और इसका भर्ती में इस्तेमाल करने का आरोप है।

सीबीआई की यह कार्रवाई उस समय सामने आई  है, जब सेना में महिलाओं को अहम पदों पर तैनात किए जाने की बहस चल रही है। हाल ही में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार सेना, नौसेना और वायुसेना में महिलाओं की भर्ती के लिए एक ‘समन्वित रुख’ के लिए काम कर रही है।

इस मामले में अभी तीनों सेवाओं में एकरूपता नहीं है। सरकार शॉर्ट सर्विस कमीशन में भी भर्ती हुई महिलाओं को स्थायी कमीशन दिए जाने के लिए तैयार है। सीतारमण ने कहा था कि महिलाओं की भर्ती के नियमों को लेकर अभी सशस्त्र बलों के बीच एकरूपता नहीं है। हालांकि वायुसेना में महिलाएं लड़ाकू पायलट की भूमिका में आ चुकी हैं, जिसे सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जबकि सेना में महिलाएं अभी महत्वपूर्ण पदों पर नहीं दिखती हैं।

About Politics Insight