तेज बारिश और तूफान का कहर : असम में 1 और मथुरा मे 3 लोगों की मौत, 11 घायल

(Pi Bureau) मथुरा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। तेज बारिश और तूफान से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि असम में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए है।

वहीं, पश्चिम दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी और हरियाणा के रोहतक व झज्जर समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके अलावा भिवानी समेत कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी पड़े।

मथुरा में बुधवार को तूफान आने से सुरीर इलाके में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं तूफान के चलते कई मकान, सैकड़ों पेड़ और खंभे भी गिर गए। नौहझील इलाके में करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र में गांव चांदपुर खुर्द, रायपुर, खुशलागढ़ी, मरहला मुक्खा, दलितपुर, मानागढ़ी आदि गांवों से तूफान गुजरा। जानकारी के मुताबिक, तूफान का असर इस इलाके में करीब 20 मिनट तक रहा।

About Politics Insight