Big Boss सीजन 11 की इस चर्चित जोड़ी के बीच अब है दुश्मनी, यह है वजह

(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क। बिग बॉस सीजन 11 को सबसे अधिक हिट और पॉपुलर माना गया। शो को कई कारणों से पॉपुलर हुआ वह चाहे विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे की दुश्मनी हो, विकास-अर्शी की दोस्ती हो या फिर हिना खान के कपड़े। लेकिन बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद भी एक चीज जो खबरों में रही वो है विकास गुप्ता और अर्शी खान की दोस्ती।

दोनों शो खत्म होने के बाद भी अक्सर साथ में नजर आते थे। लेकिन अब ऐसा लग रह रहा है कि दोनों की दोस्ती खत्म हो चुकी है और इस बात की पुष्टि विकास गुप्ता के एक ट्वीट से हो गई है।

मास्टरमाइंड के नाम से बिग बॉस 11 में मशहूर विकास गुप्ता ने लिखा है ‘अर्शियन और वृशि फैन्स जो लगातार ट्रोल कर रहे हैं, अर्शी को पार्टी में इनवाइट किया गया था, लेकिन उसने नहीं आने का फैसला किया। वो नाराज थी कि मैंने बहुत कम बर्थडे विश का रिप्लाई किया और उसने मुझे और मेरी मॉम को ब्लॉक कर दिया। मैंने भी वहीं किया। निगेटिविटी जारी रहेगी।

अब ये दुश्मनी कब तक खत्म होगी यह तो आने वाला वक्त बतायेगा। दोनों के फैंस को यह उम्मीद होगी कि जिस तरह बिग बॉस 11 में हर झगड़े के बाद दोस्ती हो जाती थी वहीं इस बार भी होगा। फैन्स को दोनों के पैचअप की उम्मीद है।

विकास गुप्ता के ट्वीट के बाद अर्शी खान ने भी अपनी तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया जो विकास गुप्ता की ओर इशारा करता है। इस ट्वीट में अर्शी ने लिखा है ‘अल्लाह पाक तुम्हें सारी खुशियां दे उससे ज्यादा अल्फाज़ नहीं बचे और हक भी नहीं।’

About Politics Insight