(Pi Bureau)
मुंबई : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या अक्सर ख़बरों का हिस्सा बनी रहती हैं. इस बार नव्या की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बहुत कुछ बता रही है. इस वायरल तस्वीर में नव्या एक लड़के के साथ नजर आ रही हैं. दोनों को एक साथ देखकर लग रहा है कि इनकी बॉन्डिंग तो अच्छी है ही लेकिन इसके अलावा कुछ और भी खिचड़ी पाक रही है.
तस्वीर में जो लड़का नजर आ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि एक स्टार किड हैं. नव्या के ये दोस्त बेहतरीन कॉमीडियन एक्टर और होस्ट जावेद जाफरी के बेटे मीजान हैं. नव्या और मीजान की इस तस्वीर में एक और खास बात नोटिस करने वाली है. वह ये कि दोनों एक से कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. ऐसे कोज़ी पोज और एक जैसे कपड़ों की वजह से अब इनके डेटिंग की खबरें फैलनी लगी हैं.
नव्या को मीजान के साथ पहले भी देखा जा चुका है. संजय लीला भंसाली की फिल्म से फिल्मी पर्दे पर एंट्री मारने को तैयार आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
नव्या की बात करें तो ऐसा पहली बार नहीं है जब नव्या का नाम किसी स्टार किड से जोड़ा जा रहा है. इससे पहले उनका नाम शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान के साथ जोड़ा गया था. लेकिन कुछ समय बाद ये अफवाहें बंद होग गई. अब मीजान के साथ तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर नव्या के अफेयर की चर्चा गर्म हो गई है.