विनोद खन्ना की सेहत हो रहा है तेजी से सुधार , आज सुबह हुये थे भर्ती, शरीर में पानी की हो गयी थी कमी !!!

(Pi Bureau)

 

मुंबई:अपने ज़माने के मशहूर अदाकार और गुरुदासपुर के सांसद विनोद खन्ना को आज सुबह शरीर में अचानक पानी की कमी (डीहईडरेशन) हो जाने के कारण को शुक्रवार को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. हॉस्पिटल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी सेहत में सुधार आ रहा है. विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी में है और देख भाल में लगी हुयी है.

 

विनोद खन्ना के पुत्र राहुल खन्ना ने आज शाम हॉस्पिटल से नियमिल मेडिकल बुलेटिन जारी होने पर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका परिवार शुभचिंतकों का धन्यवाद करता है और उनकी प्राइवेसी बनाए करने की गुजारिश करता है. उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर घर वापस आ जाएंगे. विनोद खन्ना की पत्नी कविता और उनका परिवार उनकी देखरेख में लगा हुआ है.

बताते चले कि एक ज़माने में वह अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा लोकप्रिय थे पर अचानक ओशो के प्रेम के चलते संन्यास लेके अमरीका चले गए थे.

आज दिनभर फेसबुक पर उनकी एक पुरानी तस्वीर वायरल होती रही जिसमें वे बेहद कमजोर अवस्था में दिख रहे थे  और कहा गया कि वे केंसर से पीड़ित हैं. हालांकि इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई. अब उनके परिवार और डॉक्टरों ने बताया कि विनोद खन्ना को शरीर में पानी की कमी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

 

 

विनोद खन्ना एक सफल राजनेता भी हैं और वर्तमान में वे पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं. अपने फिल्मी जीवन में उन्होंने 141 फिल्मों में अभिनय किया था और वर्ष 1999 में उन्हें फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनकी कुछ चुनिन्दा और हिट फिल्मे रही है-अमर अकबर एंथोनी, मुक़द्दर का सिकंदर , कुर्बानी , परवरिश हेरा फेरी , मेरे अपने, दयावान और चांदनी

About Politics Insight