(Pi Bureau)
मुंबई : हाल ही में रिलीज़ हुयी हॉलीवुड फिल्म एवेंजर ने भारत में खूब कमाई की है. इस फिल्म में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर का ओरिजनल आयरन मैन का सूट चोरी हो गया है. लॉस एंजिलिस पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा साल 2008 की फिल्म ओरिजिनल सुपरहीरो में पहना गया गोल्ड एंड रेड सूट चोरी हो गया है. इस सूट को मंगलवार को स्टोरेज फेसेलिटी से गायब पाया गया. इस सूट की खोज में पुलिस ने डिटेल की मदद ली है.
इस सूट की कीमत 325,000 डॉलर (करीब 2.18 करोड़ रुपए) है. पुलिस ऑफिसर क्रिस्टोफर नो का कहना है कि, लॉस एंजिलिस के उत्तर में स्थित पकोइमा के प्रॉप स्टोरेज वेयरहाउस से फरवरी और 25 अप्रैल के बीच गायब हुआ है.
क्रिस्टोफर नो के अनुसार, इस चोर का पता लगाना हाई हमारी प्राथमिकता है डिटेल का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि साल 2008 में पहली बार आयरन मैन के रूप में नजर आये रॉबर्ट डाउनी ने 10 साल पहले इस सूट को पहना था. यह एक बेहद सफल फिल्म बन गई थी. आयरन मैन के शुरुआती हफ्ते की कमाई अब तक की 20 सर्वाधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में से एक है.
बता दें कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ में नजर आये थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. भारत में फिल्म सिर्फ 12 दिनों में ही 200 करोड़ रुपए के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.
यह फिल्म 300 मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनी है. यह फिल्म साल 2012 की फिल्म ‘द अवेंजर्स’ और 2015 की फिल्म ‘अवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन’ की कड़ी में अगली फिल्म है. इस फिल्म में करीब 40 सुपरहीरो मौजूद हैं.