उत्तर प्रदेश से थाईलैंड कमाने गए युवक की निर्मम हत्या, शव को जंगल में पेड़ से लटकाया

(Pi Bureau)
मऊ । यूपी के मऊ जिले के एक गांव से छह माह पहले कमाने के लिए थाईलैंड गए युवक का शव वहां एक जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। उसके हाथ-पैर को तोड़कर उसके शव को पेड़ पर टांग दिया गया।

बता दें कि वह चार दिन पहले घर से लापता हुआ था। बुधवार की शाम जब परिजनों को को युवक की मौत की  सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविंद्र यादव का पुत्र चंदन (21) नवंबर 2017 में कमाने के लिए थाईलैंड गया था। जहां वह खोनसेन शहर में रहकर कोई रोजगार करता था। परिवार वालों को मिली सूचना के अनुसार, चंदन रविवार को सुबह काम पर निकला तो शाम को वापस नहीं लौटा। उसके साथियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।

बुधवार को उसके साथियों को सूचना मिली कि पास के एक जंगल में चंदन की लाश पेड़ से लटकी है। उसके हाथ और पैर तोड़कर पेड़ पर टांग दिया गया था। बता दें कि चंदन के रिश्तेदार का एक लड़का सुनील भी थाईलैंड में रहता है।

सूचना पर वह मौके पर पहुंचा। पुष्टि के बाद सुनील ने चंदन के पिता को फोन पर खबर दी। कमाऊ बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जब बेटे की मौत की सूचना मां शकुंतला को मिली  तो वह तुरंत मूर्छित होकर गिर पड़ी।

चंदन का पिता रविंद्र सब्जी की छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का खर्च उठाता है। जवान बेटे की मौत से वह बिलख उठा। चंदन के छोटे भाई अमित (18), अजीत (16) , बहनें रीमा (14) और रीतिका (12) भाई की मौत से बेहाल हो उठीं। चंदन की मौत की सूचना मिलते ही सांत्वना देने वाले रिश्तेदारों और शुभचिंतक उसके घर पहुंचने लगे।

About Politics Insight