मौत से पहले श्रीदेवी ने बेटी ख़ुशी को लगाई थी फटकार…वायरल हो रहा वीडियो..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हुए तीन महीने बीत चुके हैं. लेकिन उनके पुराने वीडियो फैंस को जमकर पसंद आ रहें हैं.  अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुशी कपूर को डांटते हुए नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bi1cOe0hYdy/

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्री या तो शूटिंग कर रही हैं या इंटरव्यू में हैं. इसी दौरान बीच में खुशी बीच में आती हैं और अपनी मां से कुछ कहती हैं. खुशी की शैतानी से श्रीदेवी प्यार से बेटी को डांटते हुए कहती हैं, खुशी प्लीज, जाओ और वहां जाकर बैठ जाओ.

वीडियो में श्री के साथ एक और लेडी नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खुशी कपूर के फैन पेज ‘khushikapoorworld’ पर शेयर किया गया है.

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 दुबई में हुआ था. वह महज 54 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. दुबई के होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई थी.

About Politics Insight