भोजपुरी एक्ट्रेस की सड़क दुर्घटना में मौत..!!!

Pi Bureau)

बलिया : यूपी के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बासडीह-मनियर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री मनीषा राय की मौत हो गई. मनीषा 45 वर्ष की थीं. पुलिस अधीक्षक एस पी गांगुली ने बताया कि वाराणसी निवासी मनीषा राय भोजपुरी फिल्मों की छोटी अभिनेत्री थीं.

मनीषा एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सहयोगी संजीव मिश्र के साथ बाइक पर सवार होकर मनियर जा रही थी. उन्होंने बताया कि बाइक बासडीह से आगे छितौनी के पास पहुँची ही थी कि बलिया की ओर जा रही कार ने सामने से टक्कर मार दी. इसमें अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चालक घायल हो गया. चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया.

पिछले साल सितंबर महीने में उनकी भोजपुरी शॉर्ट फिल्‍म ‘कोहबर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में मनीषा राय के किरदार को खूब सराहा गया था.

 

About Politics Insight