अनुराग की ‘लस्ट स्टोरीज’ में एक बार फिर दिखेगा राधिका आप्टे का बोल्ड अवतार..मनीषा भी आयेंगी नज़र..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार राधिका आप्टे और मनीषा कोइराला की आने वाली फिल्म और नेटफ्लिक्स की तीसरी ऑरिजनल इंडियन फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने पूरे पांच साल बाद साथ काम किया है. बता दें कि क्योंकि ये फिल्म नेटफ्ल्किस की फिल्म है इस कारण इसमें सेंसरशिप की जरुरत नहीं होगी. नेटफ्ल्किस पर रिलीज होने वाली फिल्म को सेंसर बोर्ड या किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होती है. फिल्म को 190 देशों में देखा जा सकता है. ‘लस्ट स्टोरीज’ फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे, मनीषा कोइराला, भूमि पेडनेकर और कायरा आडवानी अहम भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी. काफी समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.

इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इससे साफ है कि फिल्म में भारत के छोटे-बड़े शहरों में लोगों की जिंदगी में होने वाले एक से ज्यादा रिलेशन के किस्सों को परदे पर बड़ें ही दिलचस्प तरीक से उकेरा जाने वाला है. फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स से तो साफ है कि इस फिल्म का दर्शकों को साफी बेसब्री से इंतजार है.

यह दिलचस्प फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर 15 जून से देखने को मिलेगी. हालांकि इसे सिर्फ वही लोग देख पाएंगे, जिनके पास इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन होगा.

About Politics Insight