फिर पेट्रोल- डीजल दाम में बढ़ोत्तरी, पंजाब में रिकार्ड पहुंचा 82 रुपए के पार

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। आज एक बार फिर पैट्रोल की कीमतों में 33 पैसे और डीजल के दाम में 25 पैसे का इजाफा किया गया है, जिससे उसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है।

दिल्ली में पैट्रोल अपने रिकॉर्ड हाई 76.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर 67.82 रुपए प्रति लीटर हैं। पंजाब में भी पैट्रोल 82 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है।

वहीं पंजाब की बात करें तो यहां की जनता को भी पैट्रोल की कीमतों ने बेहाल कर दिया है। पंजाब में पैट्रोल 81 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है। जालंघर में आज पैट्रोल 81.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 82.38 रुपए, लुधियाना में 82.13 रुपए और पटियाला में 82.09 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

पेट्रोल की नई कीमतें

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम बढ़कर 76.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 79.24 रुपए, मुंबई में 84.40 रुपए और चेन्नई में 79.47 रुपए हो गया है।

डीजल की नई कीमतें

डीजल की बात करें दिल्ली में इसका दाम 67.82 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 70.37 रुपए, मुंबई में 72.21 रुपए और चेन्नई में 71.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

About Politics Insight