25 अंक चढ़ा सैंसेक्स, तो निफ्टी 10610 के पार

(Pi Bureau)
नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 24.86 अंक यानि 0.07 फीसदी बढ़कर 34,873.16 पर और निफ्टी 20.30 अंक यानि 0.19 फीसदी चढ़कर 10,616.70 पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरा है।

बैंक और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 105 अंक बढ़कर 25980 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.49 फीसदी, फार्मा में 0.24 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.03 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 91 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 23,021 के स्तर पर, हैंग सेंग 322 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 31,370 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,620 के स्तर पर नजर आ रहा है।

About Politics Insight