(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रैस नेहा धूपिया ने शादी के बाद पहली बार फेमस मैग्जीन ‘Maxim’ के लिए फोटोशूट करवाया हैं। इस दौरान वह बेहद ही हॉट लग रही हैं।
इस बार नेहा मैगजीन की कवर गर्ल बनी हैं। नेहा की तस्वीरों को मैग्जीन ‘मैक्सिम’ ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं। नेहा ने अपना फोटोशुट बहुत ही अलग अंदाज़ में करवाया है।
जिसमें वे कभी बाथटब में तो कभी बेड पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। नेहा बलैक ड्रेस में बेहद ही हाॅट लग रही है। नेहा की ये तस्वारें खूब वायरल हो रही हैं।
बता दें कि नेहा ने हाल ही में अपने बैस्ट फ्रैंड और एक्टर अंगद बेदी से सीक्रेट तरीकें से शादी रचा ली थी। ये शादी उन्होंने दिल्ली के एक गुरुद्वारा में की थी।