दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया भारत का ये वीडियो…2 दिन पहले हुआ था रिलीज़..!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : अक्सा का पहला पॉप सिंगल ‘ठग रांझा’ यूट्यूब पर दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाने वाला पहला म्यूजिक भारतीय वीडियो बन गया है. 2 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अक्सा ने एक बयान में कहा, ‘यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इस मुकाम तक पहुंचाया. किसी भी आर्टिस्‍ट के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है.

गाने की सफलता की खुशी अक्सा ने सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है. उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर अकाउंट पर सबसे ज्‍यादा देखे गए वीडियो की एक तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने लिखा, ‘क्‍या! ओके। बीते 24 घंटे में ठग रांझा दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा देखे जाने वालेवीडियोज में पांचवें नंबर पर रहा, यह ड्रीम डेब्‍यू है, उन सभी को धन्‍यवाद जो मेरी इस जर्नी का हिस्सा रहे!’

बता दें इस गाने को वायु ने लिखा और कंपोज किया है. गाने में अक्सा प्रमुख भूमिका में हैं और इसमें उनके पिछले प्यार को दिखाया गया है कि कैसे वह अपने पूर्व प्रेमी की तरह ठग रांझाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाती हैं। विडियो में परेश पाहूजा भी नजर आ रहे हैं जो इससे पहले फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ में काम कर चुके हैं.

यहाँ देखें वीडियो :-

 

About Politics Insight