कानपुर :पत्नी के मायके जाने पर दरोगा के बेटे ने की आत्महत्या

(Pi Bureau)
कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे ने पत्नी के मायके जाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेवानिवृत्त दरोगा किशन लाल परिवार के साथ चकेरी के ओमपुरवा में रहते हैं। इनका छोटा बेटा अरविन्द (26) प्राइवेट कर्मी था। उसकी शादी दो साल पूर्व अहिरवां निवासी मीना से हुई थी। एक हफ्ते पूर्व पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्से में पत्नी मायके चली गई। इससे क्षुब्ध सेवानिवृत्त दरोगा का बेटा अरविन्द परेशान रहने लगा।

सोमवार रात वह अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह भाभी व मां कमरे में बेटे को जगाने पहुंची तो पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे उसे लटका देखा।

मामले की जानकारी पर चकेरी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। चकेरी इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक पत्नी के मायके जाने पर क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

About Politics Insight