पिता को जेल ले जाते समय बेटियों का हाइवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने पहुंचाया थाने

(Pi Bureau)
सीहोर। भूमि विवाद में एक शख्स को जेल ले जाते समय उसकी बेटियों का हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की।

बता दें कि बुधवार को जब पुलिस एक शख्स को पुलिस अपनी गाड़ी में ले जा रही थी तो उसकी बेटियों ने वाहन को रोक लिया और उसके ऊपर जाकर बैठ गईं थी। जिसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए दोनों बहनों को वाहन से नीचे उतरवाया और उनके पिता को थाने पहुंचाया था।

पुलिस का विरोध करने वाली लड़की का कहना है कि ग्राम उलझावन में उनके पिता ने 6 एकड़ भूमि खरीदी थी। जिस पर वह खेती करते हैं और वहां एक कुआं भी है। मांगीलाल राय नाम का एक शख्स भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहता है। जो आए दिन हमारे घर पर गुंडों को डराने धमकाने के लिए बुलाता है और उसी के कहने पर ही राजस्व अधिकारी ने मेरे पिता को जेल भिजवाया है।

वहीं सीहोर एसडीएम राजकुमार खत्री का कहना है कि ताराचंद ने मांगीलाल राय की 1। 50 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसमें एक कुंआ भी है जो वह छोड़ नहीं रहा है। कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई की गई है। पूर्व में ताराचंद को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं था।

About Politics Insight