चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा

(Pi Bureau)
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार की देर रात चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस शुक्रवार की देर रात मोडी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी।

जवाबी फायरिंग के दौरान 20 हजार का इनामी राजू पुलिस की गोली से गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा। वहीं साथी मौके से फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

About Politics Insight