हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, पलटने से 16 लोग घायल

(Pi Bureau)
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक बस को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हादसा जरवलरोड थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकलव्य महाविद्यालय के पास हुआ है। यहां शनिवार कानपुर से बहराइच जा रही लोहिया ग्रामीण सेवा यूपी 40 टी 5081 सुबह करीब 5 बजे चाय नास्ते के लिए ढाबे की तरफ मुड़ने लगी। इसी दौरान ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी।

बस अनियंत्रित होकर पलट गिर गई। वहीं आस-पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में बस के यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि बस में मौजूद सभी यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वहीं कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई हैं।

मामूली चोटिल यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है, जबकि गंभीर चोटिल यात्रियों को परिचालक ने दूसरी बस से जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया है।

विधायक ने की मदद की घोषणा

विधायक चंपालाल देवड़ा ने की पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा की। साथ ही सभी पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास सुविधा, एक क्विंटल अनाज, बर्तन, कपड़े, औक मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक राहत दिलाने की बात कही।

About Politics Insight