दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे उदघाटन के बाद खुली जीप में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड का किया मुआयना

(Pi Bureau) नई दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर के विकास को गति देने वाली दो महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं में से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पहले चरण का आज उदघाटन किया और निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का प्रधानमंत्री ने मुआयना भी किया।

पहले चरण में साढ़े आठ किलोमीटर (सराय काले खां से यूपी गेट) के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद मोदी उत्तर प्रदेश के बागपत में केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करेंगे। इस दौरान दिल्ली में उनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में दिल्लीवासी उपस्थित रहे और पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर वह खुली जीप में सवार होकर रोड शो भी किया।

एनएच-9 के चौड़ीकरण के पहले चरण में साढ़े आठ किमी (सराय काले खां से यूपी गेट) के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का प्रधानमंत्री मुआयना किया। सुबह लगभग नौ बजे प्रधानमंत्री निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन पर पहुंचें, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने उनकी आगवानी की। वहां पर उन्हें इस राजमार्ग की विशेषता, सड़क निर्माण से पहले की स्थिति और सड़क निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

About Politics Insight