(Pi Bureau)
श्रीलंका । श्रीलंका में मॉनसूनी बारिश से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 21 हो गई है। सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात कर दिया गया है। 20 मई से देश में लगातार बारिश जारी है। 25 जिलों में से 20 जिले प्रभावित हैं। 19 व्यक्तियों के मरने की खबर है जबकि दो व्यक्ति लापता है।
श्रीलंका आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) से जारी बयान में कहा गया है कि खराब मौसम और मॉनसूनी बारिश से 20 जिलों में 150000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।
डीएमसी के प्रवक्ता प्रदीप कोडिप्पिली ने कहा कि दक्षिण में दो लोग लापता हैं जबकि 55,000 से अधिक लोगों को क्षेत्र से खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। आपदा राहत मंत्री दुमिंदा दिसानायक ने कहा कि 100 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और 45000 लोग राहत शिविरों में हैं।