(Pi Bureau)
इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद जिले से बेहद दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मामूली कहासुनी के चलते कुछ युवकों ने 5 युवकों पर चाकू से वार कर दिया। जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इलाहाबाद के तत्कालीन कप्तान आकाश कुलहरी को इलाहाबाद से हटा कर नितिन तिवारी को जिले की कमान सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक मऊआइमा थाना अंतर्गत मऊआइमा टाऊन एरिया में देर रात काशीराम कालोनी में मामूली सी बात पर जमकर चाकूबाजी हुई। पुलिस के मुताबिक कॉलोनी के एक परिवार से बेला मंदिर निशान जाना था, जिसके चलते शनिवार की रात उनके घर भोज का आयोजन किया गया था।
तभी कॉलोनी में रहने वाले काले खां शेबू और विनोद बाइक चलाकर वहां पहुंचे। जिस पर मनोज ने तेज़ बाइक चलाने से मना किया। बस इसी बात पर विवाद शुरू हुआ। बाइक चलाने की बात पर विवाद शुरू हुआ। पहले मारपीट हुई और फिर चाकू से वार कर सबको घायल कर दिया गया।
मुख्य आरोपी काले खां बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक काले खां और शेबु को गिरफ्तार कर लिया गया है। काले खां और अन्य सभी युवक भी उसी कालोनी में रहते है। पता चला कि काले खां का पहले से उन लडकों से विवाद रहता था। फिलहाल काशीराम कॉलोनी सहित पूरी टाउन एरिया में तनाव का माहौल देखते हुए ,फोर्स तैनात कर दी गई है।