(Pi Bureau) नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मस्तिष्क की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सर्जरी की गई। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।
मस्तिष्क में अंदरूनी रक्तस्त्राव होने के बाद मौर्य (49) को लखनऊ से दिल्ली लाया गया था और उन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।एम्स के एक बयान में कहा गया है कि उनके मस्तिष्क से कुछ चोटग्रस्त उत्तकों को हटाने के लिए सर्जरी की गई।
उनकी हालत स्थिर है और आईसीयू में उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत की निगरानी कर रही है। एम्स सूत्र के मुताबिक मौर्य की ‘केवरनोमा’ सर्जरी हुई। केवरनोमा असमान्य रक्त वाहिकाओं का समूह होता है जो मस्तिष्क और मेरूदंड के बीच पाया जाता है।