(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। ‘हैरी पॉटर‘ में नेविल लॉन्गबॉटम का रोल निभाने वाले एक्टर मैथ्यू लुइस ने इटली में अपनी गर्लफ्रेंड एंजेला जोन्स के साथ शादी की।मैथ्यू लुइस ने सोशल मीडिया पर शादी के जोड़े में फोटो पोस्ट कर ये गुडन्यूज दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, “न सिर्फ लॉस एंजेलिस के आर्कटिक मंकीज को याद किया, बल्कि वे इटली में उसी समय प्रस्तुति दे रहे थे। हम यहां थे और मेरी पत्नी ने मुझसे शादी कर ली।“