एक्टर आमिर के पेट पर बैठकर मस्ती की बेटी इरा, तो यूजर्स ने किए अश्लील कमेंट्स

(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान अपने कज़न मंसूर खान बर्थडे सेलिब्रेट करने फैमिली के साथ पहुंचे।हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।

इस तस्वीर में आमिर अपनी मां ‘जीनत हुसैन’, पत्नी ‘किरण राव’, बेटे ‘आजाद राव खान’ और बेटी ‘इरा’ के साथ फैमिली टाइम एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ आमिर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी ‘इरा’ के साथ पार्क एरिया में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में इरा आमिर के पेट पर बैठी मस्ती करती हुई दिख रही हैं लेकिन फैंस को बाप-बेटी की मस्ती कुछ खास पसंद नहीं आई।जिसके चलते यूजर्स आमिर और इरा को ट्रोल कर रहे हैं और उनकी तस्वीर पर भद्दे और अश्लील कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- आमिर सर रमजान का तो लिहाज करो, वे आपकी बेटी हैं, उन्हें रमजान के दौरान सही कपड़े पहनने चाहिए। दूसरे ने लिखा- ये रमजान का महीना चल रहा है, मुस्लिम हो कुछ तो शर्म करो।

About Politics Insight