एक्टर प्रभाकर शरण को मिला सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार, हॉलीवुड में धमाल

(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। अभिनेता प्रभाकर शरण को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ कलाकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

आयोजकों ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस तीन दिवस फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड की कई महान हस्तियों ने शिरकत किया, जिसमें महेश भट्ट, रमेश सिप्पी, सपना चौधरी, रवि किशन, अमन वर्मा और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान हॉलीवुड के भारतीय अभिनेता प्रभाकर शरण बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व मिस पोलैंड नतालिया जनोसजेक को भी पुरस्कृत किया गया। इस फेस्टिवल में कोस्टारिका की निर्माता टेरेसा रोड्रिगेज सरदास श्रेष्ठ निर्माता के पुरस्कार से नवाजा गया।

बता दें प्रभाकर वही भारतीय कलाकार है जिन्होंने हाल ही में पहली इंडियन लैटिन फिल्म का निर्माण किया है और अपने अभिनय से हॉलीवुड में भारत को नाम चमकाया है। फिलहाल प्रभाकर ने इस फिल्म को कोस्टारिका में ही रिलीज किया गया है और जल्द ही इसको हिंदी और भोजपुरी में रिलीज किया जाएगा।

About Politics Insight