(Pi Bureau)
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार को ज़िला जेल कुछ घंटों के लिए बंदियों के सुशासन में रही।
कारण ये के वर्चस्व को लेकर तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की आपस मे ही भिड़ंत हो गई। जेल में हुई घटना की जानकारी पर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पाव फूल गए। आनन-फानन में
क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं घायल बंदी की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ऐसे अंजाम दिया घटना
रविवार को जिला जेल में बंद तिहरे हत्याकांड के आरोपी पंकज सिंह और रिशु सिंह के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई।
मामला इतना तूल पकड़ गया कि बंदियों के बीच जमकर मार-पीट शुरू हो गई।
जिसमें दल सिंगार समेत कई बंदी घायल हो गए।
*पुलिस-प्रशासन के आने पर थमा मामला*
वहीं जेल प्रशासन ने पहले तो मार-पीट की घटना को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब मामला थमता नज़र नही आया तो जेलर ने पुलिस-प्रशासन की मदद ली।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर मुकेश मिश्रा, कोतवाल पंकज वर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
ये है प्रशासनिक अधिकारियों का कहना
उधर घायल दल सिंगार की तहरीर पर कोतवाली नगर में रिशु आदि के विरूद्ध मार-पीट का मुकदमा दर्ज किया गया।
जेलर का कहना है कि वर्चस्व को लेकर मामूली मार-पीट हुई थी, कुछ बंदियों को मामूली चोटे आई है। जिनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया है।
उन्होने बताया कि पंकज और रिशू कादीपुर के नूरपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी है।
रिशू का साथ पंकज ने दिया तो दल सिंगार का साथ पंकज सिंह ने
दिया है।
सीओ मुकेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि घायल दल सिंगार की तहरीर पर कोतवाली नगर मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।