ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत से की मुलाकात, 12 जून को होगी शिखर वार्ता

(Pi Bureau) वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से आज व्हाइट हाउस में मुलाकात की और इस दौरान राजदूत ने उन्हें उत्तर कोरियाई नेता का पत्र सौंपा।

इस पत्र की विषयवस्तु के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक माना जा रहा है कि किम जोंग उन ने ट्रंप के साथ शिखर वार्ता में दिलचस्पी दिखाई है। यह वार्ता 12 जून को सिंगापुर में प्रस्तावित है।

किम के बेहद करीबी माने जाने वाले चोल अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोंम्पिओ से दो दिन बातचीत करने के बाद वाशिंगटन पुहंचे हैं। चोल का नाम अभी तक अमरीका की प्रतिबंधित सूची में था।

यह प्रतिबंध अभी भी है अथवा नहीं इस पर कुछ पता नहीं चल पाया है। वह कल तक यहां रुक सकते हैं। किसी उत्तर कोरियाई अधिकारी ने 18 साल बाद ओवल कार्यालय में अमरीकी राष्ट्रपति से मुलाकात की है।

About Politics Insight