(Pi Bureau)
कानपुर। हैलट अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी का मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया। आवाज सुनकर इमरजेंसी में हड़कम्प मच गया। धमाके के बावजूद वह बच गये। उन्होंने मोबाइल कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
चकेरी के कृष्णा नगर में रहने वाले अतुल कटियार हैलट इमरजेंसी में जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) हैं। रविवार को रोजना की तरह वह अस्पताल ड्यूटी के लिए पहुंचे। इमरजेंसी में वह काम करते समय उनके मोबाइल पर कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव कर बात शुरू की तभी मोबाइल गर्म हो गया और उसमें से धुआं निकलने लगा।
धुआं देख उन्होंने मोबाइल जमीन पर फेक दिया। जैसे ही मोबाइल जमीन पर गिरा, तेज धमाके के साथ फट गया। मोबाइल के ब्लास्ट से इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई और अतुल काफी घबरा गया। मामले को लेकर पीड़ित ने कहा, मोबाइल कम्पनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।