(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। बाॅलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह खेती-बाड़ी करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में धर्म गायों को चारा खिलाते दिख रहे हैं। वह वीडियो में कह रहे हैं, ‘वर्क इज वरशिप।’ यानी काम ही पूजा है।
https://www.instagram.com/p/Bjjs02PnD42/?taken-by=aapkadharam
बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह अपने बाग के अल्फांसो आम के बारे में बता रहे हैं। वह कह रहे हैं, “ये अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो। बड़े प्यार से बोए थे। अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं। अच्छा लगता है। आपको कैसा लग रहा है ये…।”
https://www.instagram.com/p/BjeMnrrn8oF/?taken-by=aapkadharam