निकारागुआ : ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में अब तक 121 लोगों की मौत

(Pi Bureau)
मानागुआ। निकारागुआ में राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ 18 अप्रैल से चल रहे प्रदर्शनों में कम से कम 121 लोग मारे जा चुके हैं।

निकारागुआ के मुख्य मानवाधिकार समूह ने आज बताया कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और दंगा रोधी पुलिस के बीच ग्रेनाडा शहर में आज हुई झड़पों के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।

उसने बताया कि ङ्क्षहसा में अभी तक करीब 1,300 लोग घायल हुए हैं। निकारागुअन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मसाया शहर में सप्ताहांत में हुई झड़पों में दस लोगों की मौत हो गई।

सोमवार को ओर्टेगो की पत्नी और उप राष्ट्रपति रोसारियो मुरिल्लो ने फिर से बातचीत शुरू करने की अपील की थी। उन्होंने सरकारी मीडिया से कहा कि हम सभी शांति चाहते हैं , हम वार्ता चाहते हैं , हम एक साथ मिलकर काम करना , एक – दूसरे को सुनना और सभी मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं क्योंकि हर समस्या का हल है।

About Politics Insight