(Pi Bureau)
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में बुधवार 6 जून से शुरू हुई बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम् (तेलगू रीमेक) की शूटिंग के पहले दिन करीब 13 रीटेक के बाद 14वें रीटेक में भीड़ का शॉट ओके हुआ, तब फाइनल शॉट के लिए संजय दत्त पहुंचे. करीब पौने चार बजे पहुंचते ही उन्होंने सीतापुर किसान संघ के बैनर तले किसानों की जमीन नेता और कारोबारी बउवा खत्री द्वारा हथियाये जाने को लेकर भूख हड़ताल कर रहे एक युवा (नगर के कलाकार यश चौरसिया) को नारियल पानी पिलवाया और उसका अनशन तुड़वाया. उसके बाद फिल्मी मीडिया के सवालों से भी संजय दत्त रू-ब-रू हुए.
फिल्म में देश की एक बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल पार्टी के नेता ठाकुर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे संजय दत्त की राजधानी बेस्ड पार्टी का दफ्तर भी प्रतिष्ठान में ही खुला. प्रतिष्ठान के एक कोने में उनके दफ्तर के साथ ही संजय की दो आदमकद तस्वीरें भी वहां लगवाई गई. दिन भर वहां जूनियर कलाकार सेल्फी लेते रहे. पहले दिन गेट नंबर एक के पास बने मंच पर किसानों के धरना प्रदर्शन का सीन फिल्माया गया. इससे पहले सुबह संजू के दफ्तर आने का सीन फिल्माया गया. किसानों का सीन फिल्माने के लिए भीड़ में लोकल कलाकारों के साथ आसपास के कस्बों से 100 से अधिक किसानों को जुटाया गया. अगला शूट बृहस्पतिवार को गोमतीनगर के एक अस्पताल में फिल्माया जा सकता है.
पहले दिने संजू के शूट में नगर के करीब 10 कलाकारों ने फ्रेम शेयर किया. 40 डिग्री की गर्मी ने सिर्फ जूनियर कलाकारों और क्रू मेंबर्स को ही नहीं बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को भी खूब तपाया. इसके चलते उनका शूट शिड्यूल करीब दो घंटे डिले किया गया।पहले उन्हें दोपहर दो बजे मंच पर आकर अनशन तुड़वाने का शॉट फिल्माना था, लेकिन गर्मी के चलते इसे डिले किया गया, वे करीब पौने चार बजे कैंपस में दाखिल हुए.
संजू बाबा की मूवी की शूटिंग देखने आए चिनहट, ग्वाहरी, कमता के कई युवक सुबह के समय में क्रूद्वारा भीड़ की शूटिंग के लिए चुन लिए गए. गोमतीनगर डिगडिगा, शहीद पथ किनारे रहने वाले पटरी दुकानदार सुमित, राजकुमार, साजिद, कल्लू, मेढ़ीलाल सुबह से लेकर शाम तक हफ्ते भर से भूख हड़ताल कर रहे किसानों के गेटअप में बैठे रहे तो कई लंच के बाद वहीं बरगद के पेड़ के नीचे झपकी लेते रहे. धरना-प्रदर्शन के समय पुलिस के साथ गहमागहमी के सीन भी शूट हुए. गोमतीनगर के बाद कुछ शॉट्स के लिए क्रू माल एवेन्यू का रुख करेगा. चूंकि फिल्म राजनीतिक सस्पेंस थ्रिलर पर आधारित है. इसलिये इसकी शूटिंग कई हवेलियों, राजनीतिक गलियारों से जुड़ी लोकेशन पर प्रस्तावित है.