(Pi Bureau)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगने के बाद शुक्रवार को मुख्य सचिव से हरदोई जिले में अभिषेक गुप्ता के एक पेट्रोल पम्प की स्थापना सम्बन्धी प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव राजीव कुमार को हरदोई जिले में गुप्ता के पेट्रोल पम्प की स्थापना सम्बन्धी मामले की तथ्यात्मक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता ने हरदोई में पेट्रोल पम्प के लिए जमीन की फाइल स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस पी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है और इस मामले में राज्यपाल राम नाईक भी योगी को पत्र लिख चुके है।
हालांकि सरकार इन आरोपों को निराधार बताते हुए शिकायतकर्ता गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विचार कर रही है और इस संबंध में सलाह ली जा रही है। शासन का कहना है कि ग्रामसभा की जमीन का नियमानुसार आवंटन नहीं किया जा सकता है। इस कारण उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।