उन्नाव : जब पूजन के दौरान जमीन में धंसने लगा शिवलिंग!

(Pi Bureau)
उन्नाव । इसे अंधविश्वास कहें या भगवान का चमत्कार, 300 वर्ष पुराना शिवलिंग पूजन के दौरान ही श्रद्धालुओं के सामने जमीन में धंसने लगा।

श्रद्धालुओं की माने तो शिवलिंग सुबह से अभी तक 5 से 7 इंच जमीन में धंसी, बाबा भूतेश्वर का शिवलिंग जमीन में धंसता जा रहा है, पूरे गांव में बाबा भूतेश्वर का आश्चर्य व अद्भुत चमत्कार चर्चा का विषय बना हुआ है। बीघापुर थाना क्षेत्र के मगरायर गांव का मामला है ।

अंधविश्वास के चलते मंदिर में ग्रामीणों ने पूजा अर्चना शुरू की। उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर नवरात्रि पर इस मंदिर में तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य की कथा होनी है। अचानक बाबा भूतेश्वर का शिवलिंग जमीन पर धंसना ग्रामीणों में आश्चर्य का विषय बना हुआ है. लोगों को डर है कि यह किसी अनहोनी का संकेत तो नहीं है?

About Politics Insight