(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। अभिनेता सलमान खान ईद पर आने वाली अपनी फिल्म रेस-3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी इस फिल्म को ईदी मिलेगी कि नहीं ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टारों में से एक सलमान खान का कहना है कि जब बात फिल्मों को चुनने की आती है तब उन्हें अपनी त्वरित सूझबूझ पर ज्यादा विश्वास होता है।
बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टारों में से एक सलमान खान का कहना है कि जब बात फिल्मों को चुनने की आती है तब उन्हें अपनी त्वरित सूझ – बूझ पर ज्यादा विश्वास होता है।
‘दबंग’, ‘‘एक था टाइगर’’, ‘‘बजरंगी भाईजान’’, ‘‘टाइगर जिंदा है’’ और ‘‘ सुल्तान’’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले 52 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह किसी फिल्म को करने पर तुरंत हामी भर देते हैं यदि वह उन्हें प्रभावित करती है।