(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म “धड़क” का trailer रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म को जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। इसका ट्रेलर कल यानी 11 जून को लॉन्च किया जा चुका है।
आपको बता दें, फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर जाह्नवी के अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बताया जा रहा है कि फिल्म में जाह्नवी कपूर ने दमदार एक्टिंग की है। ट्रेलर में जाह्नवी कपूर मारवाड़ी भाषा बोलती दिखाई दे रही हैं। दमदार परफार्मेंस से जाह्नवी और ईशान ने फैंस का दिल जीत लिया है।
अपनी पहली ही फिल्म में जाह्नवी कपूर ने कोस्टार ईशान खट्टर के साथ किसिंग सीन भी दिया है। फिल्म में जाह्नवी के अंदाज को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये उनकी पहली फिल्म है।
फिल्म ‘धड़क’ मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की कहानी राजस्थानी बैकग्राउंड पर आधारित है। दो प्रेमियों को माता पिता की सहमति नहीं मिलती है, तो वो राजस्थान से भागकर कोलकाता पहुंच जाते हैं।