ईवीएम मशीन के खिलाफ बसपा का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन फ्लॉप रहा !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी को जिम्मेदार बताने वाली बहुजन समाज पार्टी का राज्य स्तर पर हुआ प्रदर्शन बेहद फ्लॉप रहा। मंगलवार को ईवीएम के खिलाफ ‘विरोध दिवस’ के नाम से हुए प्रदर्शन को प्रदेश के जिला मुख्यालय में जनता नहीं जुड़ पाई । बसपा नेता मायावती ने चुनावो के नतीजे आने के तुरंत बाद पार्टी को मिली बुरी हार का ठीकरा ईवीम मशीने पर डाल दिया था और आगामी 11 अप्रैल को प्रदेश प्रतेक जिला मुख्यालय पर विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया था पर कल हुये इस विरोध प्रदर्शन से ही पार्टी के कई नेता और कैडर , इस मौके पर गायब रहे ।

 

लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर हुए प्रदर्शन में केवल 150 बीएसपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह हाल तब है जब पार्टी ने यहां की नौ विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पार्टी की ताकत दिखाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा करने का निर्देश दिया था। लेकिन बावजूद इसके प्रदर्शन में लोगों की संख्या काफी कम रही। बड़ी बात यह है कि लखनऊ से बसपा ने जो प्रत्याशी खड़े किये थे वो भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुये

 

उधर पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बयान में कहा कि बीएसपी ने इस मुद्दे को लेकर अदालत में अपील की है।

About Politics Insight