(Pi Bureau)
बहराइच। बहराइच किले के खैरीघाट क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सभा राज ने शुक्रवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरूवार देर रात एकधरा पुल पर आपराधिक वारदात की योजना बना रहे कुछ बदमाशो को ललकारा जिस पर बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
बदमाशों की गोलीबारी में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। पुलिस बल की जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश के बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। साथी को घायल देख मौके से दो अपराधी अधेंरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए । गिरफ्तार बदमाश की पहचान राम विलास उर्फ लप्पू सिंह के तौर पर की गई। उसके कब्जे से दो तमंचे और गोली बारूद बरामद हुआ ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश लखीमपुर खीरी का निवासी है। इसके खिलाफ लखीमपुर तथा बहराइच में करीब दो दर्जन आपराधिक घटनाओं में संगीन धाराओं में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए 10000 रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।