विराट के साथ कार में बैठीं थीं अनुष्का…व्यक्ति की इस हरकत से हुईं आगबबूला..!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में होती है चाहे वो एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाना या फिर टी- शर्ट शेयर करना. विराट और अनुष्का की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार कारण है अनुष्का का डांट लगाना. दरअसल अनुष्का ने एक शख्स को बीच सड़क जोरदार फटकार लगाई. इस दौरान विराट कोहली कार में बैठे इस नजारें को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे. बता दें कि उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है.

दरअसल विराट और अनुष्का अपनी कार में बैठ कर कहीं जा रहे थे जिसके बाद बीच सड़क पर कार रोक कर एक दूसरे कार में बैठे अमीर लड़के की हरकत पर अनुष्‍का शर्मा भड़कीं फटकार लगा दी. जब अनुष्‍का इस लड़के को सबक सिखा रही थीं तब उनका वीडियो भी बनाया गया है, जिसे खुद विराट कोहली ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है.

अनुष्का कार में बैठे लड़के को सड़क पर प्‍लास्टिक बोतल फेंकने पर फटकार लगाते हुए दिख रही हैं. अनुष्‍का ने सड़क पर अपनी कार का शीशा नीचे कर इस कारवाले लड़के को आगे बुलाने का ईशारा किया और फटकारते हुए कहा कि आप सड़क पर कचरा क्‍यों फेंक रहे हैं? आप प्‍लास्टिक क्‍यों सड़क पर फेंक रहे हैं? आगे से ध्‍यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लासटिक की बोतल नहीं फेंक सकते.

इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा- इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्‍हें सही तरह समझाया. महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है. क्‍या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें तो जागरूकता फैलाएं.

About Politics Insight