आप की जमानत जब्त , एमसीडी चुनाव पूर्व आप को नाकारा जनता ने !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव पूर्व दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकारते हुये उसकी जमानत तक ज़ब्त करा दी. दिल्‍ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. बीजेपी और अकाली दल के संयुक्त  प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा 14,652 वोटों से ये चुनाव जीत गए हैं.

राजौरी गार्डन उपचुनाव की मतगणना के बाद जारी हुये नतीजों में बीजेपी ,अकाली के संयुक्त प्रत्याशी को कुल 40602 वोट मिले जबकि उसके निकटतम विरोधी कांग्रेस को 25950 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को मात्र 10243 वोट ही मिले.

 

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपचुनाव में हार मान ली है और कहा कि अगले चुनाव पर अब ध्‍यान देंगे, और जनता के बीच अपनी पैठ को मजबूत करेंगे

 

राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव दिल्ली सहित देश के बाकी हिस्सों में बीते 9 अप्रैल को हुए थे. राजौरी गार्डन में करीब 1.7  लाख मतदाता हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक ने इस सीट को छोड़ कर पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बदल के खिलाफ चुनाव लड़ा था

 

 

एमसीडी चुनावों से ठीक पहले बीजेपी, आप और कांग्रेस तीनों पार्टियों के लिए यह नतीजे काफी मायने रखते हैं. उपचुनाव में आये नतीजे और मतों की गिनती से लगता है कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार नीचे दिर रहा है.

आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर एक नया चेहरा हरजीत सिंह उम्मीदवार था. जबकि कांग्रेस की तरफ से मीनाक्षी चंदोला

की दावेदारी दांव पर थी. बीजेपी अकाली दल ने संयुक्त रूप से इस सीट पर मनजिंदर सिंह को उतारा था. 2013 के चुनाव में मनजिंदर सिंह इस सीट से चुनाव जीते थे.

About Politics Insight