देश की राजधानी दिल्ली के हौजखास के पंचशील पार्क में एयर होस्टेस अनीसिया बत्रा (39) की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पता चला है कि अनीसिया की मां के मैसेज आने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े की शुरूआत हुई थी। दोनों के बीच एप्पल फोन की आईडी को हैक करने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि संदिग्ध हालात में अनीसिया ने आत्मघाती कदम उठाया लिया।
यह बयान पुलिस को केस की मुख्य गवाह अनीसिया की सहेली ने दिया है। सहेली ने यह भी बताया है कि घटना से कुछ समय पहले उसने पति-पत्नी को समझाया था। पुलिस को आशंका है कि अनीसिया की मौत का तत्कालीन कारण एप्पल फोन की आईडी हैक करने का विवाद है। दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि बृहस्पतिवार रात को दंपति किसी पार्टी में गए थे।
रात को दोनों देर से आए थे। मयंक की नींद खुली तो उसने अनीसिया के मोबाइल पर उसकी मां नीलम बत्रा का मैसेज पढ़ लिया। मैसेज में नीलम ने लिखा था कि मयंक कुछ काम नहीं करता है और आवारा की तरह घूमता रहता है। इस बात पर अनीसिया व मयंक में फिर से झगड़ा हो गया था। हालांकि मयंक एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
अनीसिया की एयर होस्टेस सहेली ने दोनों को समझाया था। इसके बाद दोनों छत पर चले गए थे। छत से नीचे आने के बाद अनीसिया अपने कमरे में चली गई थी। कमरे में नेटवर्क नहीं होने की वजह से मयंक हॉल में ही बैठा रहा। इसी दौरान एप्पल फोन की आईडी को हैक करने को दोनों फिर लड़ पड़े। बात बढ़ने पर अनीसिया फिर छत पर चली गई थी।
अनीसिया ने छत पर जाकर 4.13 बजे मयंक को मैसेज किया था। मैसेज को पढ़ने के तुरंत बाद मयंक छत पर गया था। पुलिस मयंक के माता-पिता से 20 जुलाई को पूछताछ करेगी। दोनों को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। हालांकि अनीसिया के परिजनों ने मयंक व उसके परिजनों पर दहेज के प्रताड़ित करने व हत्या करने के आरोप लगाए हैं।