इंटेक्स ने पेश किया उत्तर प्रदेश की गृहिणियों को समर्पित सस्ता एयर कंडीशनर

(Pi Bureau)

लखनऊ़ । गृहिणियाँ काफी लंबे समय से अपने परिवार की देखभाल और बदले में कुछ लिए बिना परिवार को एकजुट रखने के लिए परिश्रम करती रहीं हैं। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों की अग्रणी कंपनी, इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने घर चलाने वाले मुख्य पात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका के सम्मान में उन्हें मामूली खर्च पर दिन भर घर में सुखद कामकाजी माहौल प्रदान करने के लिए पहली बार अपने एयर कंडीशनरों की रेंज पेष की है। इंटेक्स एयरकंडीशनरों में बेमिसाल खूबियां मौजूद है। ये पर्यावरण हितैषी, कार्यकुशल और प्रभावकारी कूलिंग प्रदान करते हैं और इस तरह इसे पैसा वसूल उत्पाद बनाते हैं।
इंटेक्स एसी की उन्नत टेक्नोलॉजी ‘किफायत पसंद गृहिणियों को आकर्षित करने वाली है। गृहिणियाँ घर में अकेले रहने पर भी खर्च की चिंता किए बगैर एसी चालू कर सकती हैं। इन एयरकंडीशनरों में तीन शानदार खूबियाँ हैं – कार्यकुशल, कारगर और किफायती।
सुपर सेवर (1 एवं 1.5 टन) फिक्स्ड स्पीड (1-2 टन)
अत्यंत तेज कूलिंग क्षमता अत्यंत तेज कूलिंग क्षमता
डायनेमिक कम्प्रेसर फिक्स्ड कम्प्रेसर
तापमान शुद्धता $/-0.50 ऑन एवं ऑफ मोड
15 तेज कूलिंग क्षरणरोधी हाइड्रोफिलिक गुण
30 कम ऊर्जा खपत गोल्ड एवं सिल्वर पंखियों के साथ कॉपर वाष्पीकारक कॉइल्स
कम आवाज बहुकार्यात्मक फिल्टर्स – कैटेचिन, वीओसी और विटमिन सी
आर-410 इको-फ्रेंडली गैस ऑटो क्लीन, चौतरफा सिं्वग, टर्बो कूल और बेबी स्लीप मोड
कॉपर वाष्पीकारक कॉइल्स वाटर लेवल इंडीकेटर
3-स्टार रेटेड 3-स्टार एवं 5-स्टार रेटेड
कम्प्रेसर पर 10 साल की और केडेंसर पर 5 साल की वारंटी कम्प्रेसर पर 6 साल की और कंडेंसर पर 5 साल की वारंटी
हिडन डिस्प्ले हिडन डिस्प्ले
विशाल मलिक, प्रमुख (रीटेल), इंटेक्स टेक्नोलॉजीज, ने कहा कि,  “महिलायें, चाहे रिष्तों के किसी भी रूप में हों, हमेषा ही परिवार की रीढ़ रही हैं। युगों-युगों से हमारे समाज वे उन्हें त्याग का प्रतीक माना गया है और आम तौर पर इसे शाष्वत मान लिया गया है। इस सब के बीच वह न केवल अपनी देखभाल और खुद की सुख-सुविधा का ख्याल नहीं कर पाती, बल्कि वे उपेक्षा का षिकार भी रही हैं। इंटेक्स हमेषा ही किफायती और उत्तम उत्पादों से लोगों का जीवन बदलने का प्रयास करता रहा है। हाल में अपनी उपभोक्ता सामग्री पोर्टफोलियो में नए उत्पादों के साथ सभी गृहिणियों के पक्ष में अपने उत्पाद पोर्टफोलियों को पूरा किया है और उन्हें एक ऐसा उत्पाद मुहैया कर रहे हैं जो उनकी शक्ति एवं मुक्ति का प्रतीक बनेंगे।”
उन्होंने आगे बताते हुये कहा कि, ”भारत में उपभोक्ता ड्यूरेबल स्पेस के अंतर्गत एयर-कंडिशनर्स का 2 प्रतिशत की न्यूनतम घुसपैठ के साथ लगभग 4 मिलियन यूनिट्स का बाजार आकार मौजूद है। ये आंकड़े एसी के लिए भारत में व्यापक रुप से अनछुयी क्षमताओं को स्पष्ट तौर पर प्रदर्शित करते हैं एवं टियर 2 व 3 शहरों में स्थापित ब्रांड के होने के नाते इंटेक्स निश्चित रुप से भारत में इस उत्पाद की बाजार में घुसपैठ बनाने में सक्षम होगा।ÓÓ

इंटेक्स ने 4 सेगमेंट्स में 18 खोजपरक मॉडल्स की एक श्रृंखला को पेश किया है:
सुपर सेवर एसी (तापमान के वैरिएशन के लिए डायनेमिक कंप्रेसर के साथ स्प्लिट एसी)
फिक्स्ड स्पीड अथवा ऑन/ऑफ स्प्लिट एसी (फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर से युक्त स्प्लिट एसी)
पैरलल फ्लो कंडेसर क्वायल से युक्त स्प्लिट एसी व विंडो एसी
सुपर सेवर सिरीज डायनेमिक कंप्रेसर से युक्त स्प्लिट एसी हैं, जो प्रेसाइस टेंपरेचर कंट्रोल पर कार्य करता है। तापमान के उतार-चढ़ाव को शुद्ध 0.5 अंश के अंदर नियंत्रित रखता है। ये पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए पर्यावरण हितैषी आर-410 गैस से युक्त है एवं 1 व 1.5 टन में उपलब्ध है। ये एयर कंडिशनर्स कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी, 15 प्रतिशत तेज कूलिंग, 30 प्रतिशत ऊर्जा सक्षमता, कंडेसर पर 5 वर्ष की वारंटी, न्यूनतम आवाज एवं पर्यावरण-हितैषी खूबियों को उपलब्ध कराते हैं।
फिक्स्ड स्पीड एसी फिक्स्ड कंप्रेसर से युक्त स्प्लिट एयर-कंडिशनर्स हैं, जो ऑन व ऑफ मोड पर कार्य करता है। इसमें इंटेंस कूलिंग इफीशिएंसी अथवा आइसीई – गोल्डेन आइसीई, सिल्वर आइसीई एवं कार्बन आइसीई के साथ 3 व 5 स्टार में 3 सिरीज हैं। सभी वैरिएंट्स 1 से 2 टन के रेंज में आते हैं।
गोल्डेन आइसीई एसी में सशक्त हाइड्रोफिलिक गुण के कारण लंबे समय तक कूलिंग एफेक्ट बरकरार रहता है एवं इसका 7 मिमी ट्यूब कूलिंग को प्रभावी एवं गहन बनाता है। इसका मल्टी फंक्शनल फिल्टर ग्रीन टी से निकाले कैटेचिन फिल्टर्स एवं विटामिन सी फिल्टर के इस्तेमाल से कमरे में दुर्गंध, तंबाकू की दुर्गंध, धुंआ एवं पालतू पशुओं जैसे कैंसरजन एजेंट्स को प्रभावी तरीके से निष्कासित कर देता है। विटामिन सी फिल्टर कमरे को विटामिन सी से भर देता है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है, तनाव को कम करता है एवं उपचारपरक लाभ उपलब्ध कराता है। यह ऑटो क्लीन, हिडेन डिस्प्ले, 4 वे स्विंग, टर्बो कूल एवं बेबी स्लीप मोड जैसी अन्य फीचर्स की भी पेशकश करता है। सिल्वर आइसीई एवं कॉर्बन आइसीई मॉडल्स में ऐसी खूबियां हैं, जो वायु में जीवाणुओं के फैलाव को कम करती हैं और परिवेश को स्वच्छ एवं कीटाणु मुक्त बनाती हैं।
सभी 3 रेंज – गोल्डेन/सिल्वर व कार्बन कंप्रेसर पर 6 वर्ष की वारंटी, कंडेनसर पर 5 वर्ष की वारंटी एवं 3 स्टार व 5 स्टार ऊर्जा सक्षमता से युक्त हैं।
तीसरी कटेगरी 1.5 टन 5-स्टार एवं 2.0 टन 3-स्टार में पैरलल फ्लो कंडेसर है। इस कटेगरी के एसी एल्यूमिनियम क्वाएल के कारण कॉम्पैक्ट एवं हल्के भार के हैं एवं रेफ्रिजरेंट की न्यूनतम मात्रा की खपत करते हैं।
चौथी कैटेगरी विंडो एसी की है, जो 1 व 1.5 टन की क्षमता रेंज में आती है।
उत्तरी बाजार इंटेक्स के उपभोक्ता ड्यूरेबल व्यवसाय के लिए परंपरात रुप से काफी सशक्त रहा है।
उपभोक्ता ड्यूरेबल पोर्टफोलियो के विस्तार के हिस्से के रुप में पिछले वर्ष से इंटेक्स ने अपने पोर्टफोलियो में रेफ्रिजरेटर्स एवं एयर-कूलर्स का समावेश किया है, 4के टीवी सहित स्मार्ट एलईडी टीवी से युक्त अपनी एलईडी टीवी रेंज का विस्तार किया है, पूर्णत: ऑटोमेटिक मॉडल्स के वाशिंग मशीनों एवं एयर प्यूरिफायर्स व करेंसी काउंटिंग मशीन्स जैसे नए उत्पादों को पेश किया है। इन सभी के साथ उपभोक्ता ड्यूरेबल पोर्टफोलियो में उत्पाद श्रेणियों की संख्या अब बढ़ कर 9 हो गयी है।

About Politics Insight