चंडीगढ़: अपनों के निशाने पर आ चुके नवजोत सिद्धू के हक में सांसद सुनील जाखड़ उतर आए हैं। सुनील जाखड़ का कहना है कि सिद्धू ने कोई अनुशासन भंग नहीं किया है।
कांग्रेस पार्टी में आने के बाद ही सिद्धू अक्सर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं। सिद्धू रोज़ाना अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं लेकिन वह इस कारण पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। कभी रेत माफिया नीति तो कभी ग़ैर कानूनी कालोनियों को लेकर सिद्धू अपने ही कैबिनेट साथियों के साथ उलझे नज़र आते हैं।
इस दौरान सिद्धू और ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त रजिन्दर बाजवा के बीच भी शब्दिक जंग चल रही है, जिस दौरान उन्होंने कहा था कि पंजाब को कुत्तों के हवाले नहीं किया जा सकता। इस मामले को लेकर सुनील जाखड़ का कहना है कि सिद्धू ने अंग्रेज़ी का मुहावरा इस्तेमाल किया था,”आई विल नॉट अलाओ दी स्टेट टू गो टू डॉग्स”। इसका हिंदी अनुवाद करके इसको गलत तरीके से पारिभाषित किया गया। उन्होंने कहा कि सिद्धू और बाजवा दोनों ही सीनियर नेता हैं। कई बार सिद्धू की तरफ से बेबाक तरीके से अपनी बात रखने की शैली भी कांग्रेसियों को नागवार गुज़र रही है।